National Highways in Haryana with Map 2019 List In Hindi PDF

हरियाणा के नेशनल हाईवे (Updated) -पूरी और सही जानकारी 

नोट: PDF download का लिंक इस पेज के आखिरी में दिया गया है। 

सबसे पहले जानिए

हरियाणा में 30 से ज्यादा नेशनल हाईवे हैं और नए-नए नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अधिकतर महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे को मैप के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास किया है।

      हरियाणा के पेपरों में कई बार प्रश्न आ जाते हैं कि कौन सा शहर किस नेशनल हाईवे पर स्थित है या कौन सा नेशनल हाईवे कहां से होकर गुजरता है। हमने इस आर्टिकल में पूरी रिसर्च के साथ और हरियाणा के पेपर के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे को पूरी डिटेल के साथ समझाया है।

      इससे पहले कि आप आगे पढ़ें हम आपको बता देना चाहते हैं कि नीचे मानचित्र में जो पीले और काले रंग में आपको अंक दिख रहे हैं वह नेशनल हाईवे के नाम है। हमने अलग अलग नेशनल हाईवे को अलग-अलग रंग के द्वारा दर्शाया है ताकि आपको इसे समझने में कोई परेशानी ना हो।
 नेशनल हाईवे पर जो नीले रंग के छोटे-छोटे बिंदु दिख रहे हैं वह उन प्रमुख शहरों के नाम है जहां से वे नेशनल हाईवे गुजरते हैं। हमने प्रमुख शहरों को इसलिए मार्क किया है कि कई बार ये हरियाणा के पेपरों में पूछ लिए जाते हैं।


हरियाणा की नेशनल हाईवे के बारे में कुछ आंकड़े जो पेपर में पूछे जाते हैं

  • हरियाणा में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई -2482 किलोमीटर
  • [भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास -1284 किलोमीटर]
  • [हरियाणा पीडब्ल्यूडी के पास -1198 किलोमीटर]
  • हरियाणा का सबसे लम्बा नेशनल हाईवे - NH 9

हरियाणा के वे जिले जहां नेशनल हाईवे की लंबाई सबसे ज्यादा है

  • भिवानी -313 किलोमीटर
  • हिसार -243 किलोमीटर
  • जींद -201 किलोमीटर 

हरियाणा के वे जिले जहां नेशनल हाईवे की लंबाई सबसे कम है

  • फतेहाबाद -37 किलोमीटर
  • फरीदाबाद -38 किलोमीटर
  • कैथल -46 किलोमीटर
नोट : नेशनल हाईवे कहाँ से होकर कहाँ जाते हैं, ये समझने के लिए फोटो को zoom कर के देखें। 
haryana national highway map
ये फोटो zoom कर के देखें आपको अच्छे से समझ आएगा


हरियाणा के नेशनल हाईवे

National Highway 44 in Haryana(old NH 1 and 2)

  • हरियाणा में कुल लंबाई -258 किलोमीटर
  • अम्बाला से दिल्ली और दिल्ली से पलवल 
  • शाहबाद, पीपली, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, घरौंदा, गन्नौर, मुरथल, राई, कुंडली, सूरजकुंड, बल्लभगढ़, पलवल मुख्य शहर हैं। 
फोटो zoom कर के देखे।  
यह नेशनल हाईवे पुराने नेशनल हाईवे 1 और 2 को जोड़कर बनाया गया है इसे शेरशाह सूरी मार्ग भी कहते हैं


जैसा कि आप मैप में देख सकते हैं कि यह नेशनल हाईवे हरियाणा में अंबाला से प्रवेश करता है और पलवल के होडल से बाहर निकल जाता है

अंबाला से यह नेशनल हाईवे कुरुक्षेत्र की ओर जाता है कुरुक्षेत्र जाते समय यह नेशनल हाईवे शाहबाद मारकंडा से होकर गुजरता है 

कुरुक्षेत्र से करनाल की ओर जाते समय यह नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी और तरावड़ी से होकर गुजरता है 

करनाल से पानीपत जाते समय यह नेशनल हाईवे मधुबन और घरौंडा से होकर गुजरता है 

पानीपत से सोनीपत जाते समय यह समालखा, गन्नौर, मुरथल, राई, कुंडली से होता हुआ दिल्ली की सीमा में प्रवेश करता है

दिल्ली से यह फिर फरीदाबाद जाते हुए सूरजकुंड से होकर गुजरता है फरीदाबाद से पलवल जाते समय यह बल्लभगढ़ से होकर गुजरता है 

पलवल से यह नेशनल हाईवे होडल से गुजरता हुआ हरियाणा की सीमा से बाहर निकल जाता है 
 पूरे देश में यह है श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक जाता है और यह देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे है
Haryana daily current affairs

National Highway 48 in Haryana (old NH 8)

  • हरियाणा में लंबाई -83 किलोमीटर
  • दिल्ली-जयपुर हाईवे के नाम से भी जाना जाता है यह हाईवे दिल्ली से राजस्थान जाता है 
  • मानेसर, धारूहेड़ा, बवाल इस पर पड़ने वाले प्रमुख शहर हैं।

दिल्ली से राजस्थान जाते समय यह है नेशनल हाईवे गुरूग्राम और रेवाड़ी से होकर गुजरता है इस नेशनल हाईवे पर मानेसर, धारूहेड़ा और बावल जैसे प्रसिद्ध शहर पढ़ते हैं


National Highway 9 in Haryana (old NH 10)

  • दिल्ली-हिसार-समालखा हाईवे के नाम से भी जाना जाता है 
  • हरियाणा में लंबाई -286 किलोमीटर
  • बहादुरगढ़, सांपला, अस्थल-बोहर, महम, हांसी, अग्रोहा, मंडी-डबवाली इस पर पड़ने वाले प्रमुख शहर हैं।
यह हाईवे दिल्ली से सिरसा तक हरियाणा में रहता है नेशनल हाईवे 9 सबसे पहले दिल्ली से बहादुरगढ़ जाता है बहादुरगढ़ से रोहतक जाते समय यह सापला से होकर गुजरता है 

रोहतक से हिसार जाते समय यह नेशनल हाईवे अस्थल बोहर, महम और हांसी से होकर गुजरता है 

हिसार से यह नेशनल हाईवे अग्रोहा होते हुए फतेहाबाद जाता है फतेहाबाद से यह सिरसा और फिर मंडी डबवाली से होते हुए हरियाणा की सीमा से बाहर चला जाता है
Haryana Daily Current Affairs 

National Highway 5 in Haryana (old NH 22)

  • हरियाणा में लंबाई -28 किलोमीटर
  • अंबाला से कालका जाता है 
इसी कारण इसे अंबाला-कालका नेशनल हाईवे भी कहा जाता है


National Highway 709 in Haryana (old NH 71A)

  • हरियाणा में लंबाई -73 किलोमीटर
  • पानीपत से सादुलपुर तक 
पानीपत से नेशनल हाईवे रोहतक जाते समय गोहाना से होकर गुजरता है 
रोहतक से भिवानी जाते समय यह कलानौर से होकर गुजरता है भिवानी से यह नेशनल हाईवे लोहारू, पिलानी होते हुए राजस्थान के सादुलपुर में प्रवेश कर जाता है


National Highway 344 and 7 in Haryana (old NH 73)

पुराने नेशनल हाईवे 73 के स्थान पर 2 नेशनल हाईवे 344 और 73 बनाए गए हैं 
  • यमुना नगर से शाहजहांपुर जाता है 
  • हरियाणा में लंबाई 108 किलोमीटर


National Highway 152 in Haryana (old NH 65)

  • अंबाला से नरवाना जाता है 
  • हरियाणा में लंबाई -116 किलोमीटर
  • पिहोवा, कैथल प्रमुख शहर हैं।
नेशनल हाईवे 152 अंबाला से कैथल की ओर जाते हुए पिहोवा से होकर गुजरता है 

कैथल से नरवाना जाते समय यह है कलायत से होकर गुजरता है नरवाना में यह है नेशनल हाईवे 52 से मिल जाता है तीनों नेशनल हाईवे 52 152 और 352 नरवाना में जाकर एक स्थान पर मिलते हैं


National Highway 52 in Haryana (old NH 65 and 71)

  • खनोरी से राजगढ़ जाता है 
  • हरियाणा में लंबाई -143 किलोमीटर
  • नरवाना प्रसिद्ध शहर है 
खनोरी से राजगढ़ जाते समय यह नेशनल हाईवे नरवाना से होकर गुजरता है

National Highway 352 in Haryana (old NH 71)

  • हरियाणा में लंबाई -188 किलोमीटर
  • धारूहेड़ा, महम प्रसिद्ध शहर हैं
यह नेशनल हाईवे 352 नरवाना से रोहतक होते हुए बावल जाता है नरवाना से रोहतक जाते समय यह नेशनल हाईवे लाखन माजरा से होकर गुजरता है 
रोहतक से यह झज्जर जाता है और झज्जर से रेवाड़ी होते हुए बावल की ओर चला जाता है
HPSC new Chairman RK Panchnanda Important Questions

National Highway 105 in Haryana (old NH 21A)

  • हरियाणा में लंबाई -17.5 किलोमीटर
  • यह नेशनल हाईवे पिंजोर से बद्दी जाता है


National Highway 54 in Haryana (old NH 64)

  • हरियाणा में लंबाई -34 किलोमीटर
  • बठिंडा से मंडी डबवाली सिरसा तक जाता है


National Highway 919 in Haryana (old NH 71B)

  • हरियाणा में लंबाई -74.5 किलोमीटर
  • रेवाड़ी से पलवल जाता है
यह नेशनल हाईवे रेवाड़ी से गुरुग्राम होते हुए पलवल तक जाता है रेवाड़ी से पलवल जाते समय यह धारूहेड़ा, तावडू, सोहना से होकर गुजरता है


National Highway 344 and 7 in Haryana (old NH 72)

  • ये नेशनल हाईवे पुराने नेशनल हाईवे 72 के दो टुकड़े कर के बनाए गए हैं हरियाणा में लंबाई -40 किलोमीटर
  • नेशनल हाईवे 344 अंबाला से शहजादपुर और नेशनल हाईवे 7 शहजादपुर से काला अंब जाता है


National Highway 907 in Haryana (old NH 73A)

  • हरियाणा में लंबाई -46 किलोमीटर
  • यह नेशनल हाईवे जगाधरी से पोंटा साहिब जाता है  
  • कलेसर राष्ट्रीय उद्यान इस पर पड़ता है
पौंटा साहिब जाते समय कालेसर राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरता है कई स्थानों पर यमुना नदी के पास से गुजरता है


National Highway 334B in Haryana

  • हरियाणा में लंबाई -176 किलोमीटर
  • सोनीपत से लोहारू जाता है
यह सोनीपत से हरियाणा में प्रवेश करता है और खरखोदा, सापला, झज्जर, चरखी-दादरी होते हुए लोहारू चला जाता है


National Highway 11 in Haryana

  • हरियाणा में लंबाई -79 किलोमीटर
  • अटेली से रेवाड़ी
राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर नारनौल अटेली से होकर रेवाड़ी जाता है


National Highway 248A in Haryana

  • हरियाणा में लंबाई -95 किलोमीटर 
  • यह नेशनल हाईवे नूह से होते हुए सोहन आ जाता है, फिर गुरुग्राम में प्रवेश कर जाता है


National Highway 703 in Haryana

  • हरियाणा में लंबाई -19 किलोमीटर 
  • यह नेशनल हाईवे सरदूलगढ़ (पंजाब) से सिरसा आता है


National Highway 709A in Haryana

  • हरियाणा में लंबाई -165 किलोमीटर
  • यह नेशनल हाईवे भिवानी से मुंडल, जींद, करनाल होते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रवेश कर जाता है

National Highway in Haryana PDF in Hindi Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हों तो कृपया शेयर करें। 
अगर आपको यहाँ कोई गलती दिखाई दे तो आप निचे कमेंट कर के बता सकते हैं। 
शेयर करने के लिए नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सप्प पर क्लिक कर सकते हैं। 

आप हमारे फेसबुक पेज fb.com/theharyanaofficial को जरूर से जरूर लाइक करें क्योंकि वहां आपको डेली अपडेट मिलेंगे और साथ ही साथ हमारा हौंसला भी बढ़ेगा। 


शेयर करना न भूलियेगा 

Post a Comment

2 Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. हरियाणा का सबसे छोटा नेशनल हाईवे कौन सा हैं? Please detail me btaye

    ReplyDelete