भारत का Chandrayaan 2 मिशन जो चंद्रमा की सतह का अध्ययन करेगा आज लॉंच होने जा रहा है. हमने इस आर्टिकल के माध्यम से इससे जुड़े सारे करेंट अफेर्स को कवर किया है. ये करेंट अफेर्स आपके लिए विभिन्न परीक्षाओ के लिए उपयोगी होंगे।
Q1 Chandrayaan-2 कितनी दूरी तय करेगा- 3.84 lakh Km
Q3 ये मिशन कहां से लांच किया जाएगा- आंद्रप्रदेश के श्री हरीकोटा से
Q4 इस मिशन का वजन कितना होगा 3840 Kg
Q5 भारत chandrayaan-2 लॉन्च करने के बाद चांद पर रोवर भेजने वाला कौन सा देश होगा- 4th
![]() |
| Copyright: The Hindu |
Q6 अन्य देश सोवियट यूनियन, अमेरिका, चीन
Q7 Chandrayaan-2 के लिए किस रॉकेट का उपयोग किया जाएगा- GSLV Mk3
Q8 Chandrayaan-2 ये किस-किस किस से मिलकर बना है
रॉकेट चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगाने वाला ऑरबिटर,
चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला लेंडर,
चंद्रमा की सतह पर जांच करने वाला रोवर
Q9 Chandrayaan-2 के lander का क्या नाम है-विक्रम
Q10 इसका नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है-विक्रम साराभाई
Q11 chandrayaan-2 के लिए रोवर का क्या नाम है-प्रज्ञान
Q12 chandrayaan-2 से पहले भारत कौन सा मिशन चाँद पर भेज चुका है-chandrayaan 1 (2008 में )



0 Comments