Q1 हरियाणा का पहला "स्टेट खादी आउटलेट" किस जिले में स्थापित हुआ?
-पंचकूला।
दूसरे आउटलेट की स्थापना झज्जर में इसी साल की जाएगी।
Q2 हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (HKVIB) ने हाल में ही अपने कितने साल पूरे किए हैं?
-100
हरियाणा खादी और विलेज इंडस्ट्री बोर्ड ने हाल में ही अपनी गोल्डन जुबली मनाई है।
Q3 किस जिले में हाल में ही चरखा चौक और चरखा स्टेचू की स्थापना की गई है?
-पंचकूला।
स्टेचू को 13 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है और ये स्टेनलेस स्टील का बना है।
Q4 स्किल डेवलपमेंट इंडेक्स में हरियाणा कौन से स्थान पर है?
-पहले।
Q5 हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन कौन हैं?
-गार्गी काकड।

0 Comments