Q1 हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में हाल में ही किसकी नियुक्ति हुई है?
-डॉ हनीफ कुरैशी।
Q2 नए ट्रैफिक नियम कब से लागू हुए?
-1 सितंबर 2019 से।
Q3 किस स्थान पर हरियाणा और पंजाब से आने वाले डीजल से चलने वाले वाहनों को बैन कर दिया गया है?
-चंडीगढ़।
Q4 कौन सा बोर्ड 100% डिजिटलीकरण करने वाला देश का पहला बोर्ड बन गया है?
-हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड।
Q5 10th अंतरराष्ट्रीय इंडिपेंडेंस ओपन कराटे प्रतियोगिता में हरियाणा ने सबसे ज्यादा 15 पदक जीते, इसका आयोजन किया गया था?
-बड़ोदा, गुजरात।
Q6 किस राज्य ने हाल में ही अपने हर जिले में कमर्शियल कोर्ट बनाने का निर्णय किया है?
-हरियाणा।
अभी तक सिर्फ गुरुग्राम में ही था।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments