Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -3 September 2019

haryana daily current affairs in hindi for hssc

Q1 बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 46 वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ पर हुआ है जिसमें हरियाणा की टीम ने भी भाग लिया?
-कटक में।

Q2 GIS यानी Geo Information Survey द्वारा अपनी प्रोपर्टी का सर्वे कराने वाला देश का पहला वक़्फ़ बोर्ड कौन बना है?
-हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड।
GIS के बारे में और जानने के लिए हमारी साइट पर "GIO" लिख के सर्च करें

Q3 किस राज्य के चुनाव आयोग ने हाल में ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए "सोशल मीडिया सेल" का गठन किया है?
-हरियाणा।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने दी।

Q4 किस राज्य में "सक्षम घोषणा 2.0" के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल को चेक करने के लिए एक टेस्ट का आयोजन होगा जिसमें विद्यार्थियों का 3rd पार्टियों द्वारा आकलन किया जायेगा?
-हरियाणा।
3rd पार्टी= सरकार से बाहर की कोई संस्था।
इसमें 5500 स्कूलों के करीब 500000 बच्चे भाग लेंगे।

Q5 हरियाणा में "उड़ान" योजना के तहत किस रूट पर मुख्यमंत्री ने विमान सेवा को लांच किया है?
-हिसार-चण्डीगढ़ मार्ग।
किराया 1674 रुपये के करीब है और 45 मिनट का समय लगेगा।

Q6 हरियाणा के किस हवाई अड्डे पर "एयर शटल सेवा" और "फ्लाइंग ट्रेनिंग आर्गेनाईजेशन" का उद्धघाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया?
-हिसार हवाई अड्डा।

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें। 

Post a Comment

0 Comments