Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -2 September 2019

daily haryana current affairs in hindi for hssc

Q1 किस राज्य ने हाल ही में "ऑर्बिटल रेल नेटवर्क" बनाने का निर्णय लिया है?
-हरियाणा।
ORN कुंडली- मानेसर -पलवल हाईवे के साथ में ही बनेगा।
इस पर 5000 करोड़ का खर्च आएगा।

Q2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में 10 नए आयुष हेल्थ और वैलनेस केंद्र को लॉन्च करेंगे।

Q3 हरियाणा पुलिस के दो कॉन्स्टेबल ने वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में पदक जीते हैं जिनका ब्यौरा इस प्रकार है?
-कॉन्स्टेबल बलजीत
  • 130 किलो भार वर्ग में कुश्ती में स्वर्ण
  • 125 किलो भार वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत

-कांस्टेबल मोहानी
  • 75 किलो भार वर्ग में कुश्ती में रजत।

Q4  हरियाणा भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत ने किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्धघाटन किया?
-NH 44

Q5 कृषि, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य, एविएशन पर अनुसंधान केंद्र को कहां पर खोला जाएगा?
-पलवल
यह 1.5 लाख वर्ग फुट जमीन पर बनाया जायेगा

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

Post a Comment

0 Comments