Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -1 September 2019

daily haryana current affairs in hindi for hssc

Q1 इसरो के नियंत्रण कक्ष में चन्द्रयान 2 की लैंडिंग देखने के लिए इसरो ने हरियाणा से किसका चयन किया है?
-अर्णव सैनी और निष्ठा शर्मा।
सभी राज्यों में से कुल 60 बच्चो का चयन हुआ है।

Q2 हरियाणा सरकार ने प्राइवेट कॉलोनियों के लिए FAR यानी फ्लोर एरिया रेश्यो 1.98 से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
-2.64

Q3 महिला उद्यमियों के विकास के लिए किस राज्य में रेगुलर प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी?
-हरियाणा।

Q4 किस जिले में 300 बेड वाला मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाये जाने का एलान किया है?
-गुरुग्राम।
मेडिकल कॉलेज में 100 MBBS की सीट भी होंगी।
हरियाणा में अभी तक 1450 MBBS सीट हैं।

Q5 हरियाणा के राज्यपाल ने किन्हें 125 से अधिक बार रक्त दान करने और 54 से ज्यादा बार प्लेटलेट्स दान करने के लिए राजभवन में सम्मानित किया?
-अशोक वर्मा और प्रियंका वर्मा।

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो निचे कमेंट करें।

Post a Comment

0 Comments