Q1 हरियाणा प्रदेश वर्ष में कितने दूध का उत्पादन करता है?
-98 लाख टन।
यह देश के कुल दूध उत्पादन का 5.6% है।
Q2 किस राज्य ने "प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना" के तहत 100% लाभार्थियों को कवर कर लिया है?
-हरियाणा
यानी इस योजना का लाभ उन सभी तक पहुंच गया है जिन तक पहुंचाना लक्ष्य था।
Q3 हरियाणा ने हाल में ही कितने हस्पतालों से कैशलेस सर्जरी के लिए MoU (समझौता ज्ञापन) साइन किये हैं?
-8 हस्पताल।
ये सर्जरी 18 वर्ष तक के उम्र के बच्चों के लिए हैं।
"नेशनल चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम" और "नेशनल हेल्थ मिशन" के तहत ये MoU साइन किये गए हैं।
Q4 हरियाणा ने हाल में ही किस पर्वत श्रेणी पर "ड्रोन सीडिंग" ड्रोन के उपयोग से बीज बोने की मुहिम शुरू की है?
-शिवालिक पर्वत श्रेणी।
इस ड्रोन को IIT कानपुर द्वारा विकसित किया गया है।
हर दिन 20000-30000 बीज बोए जा सकते हैं।
नीम, जामुन, आमला, बरगद, पिखन, खैर आदि के बीज हवा द्वारा बोये जाएंगे।
Q5 हरियाणा "मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना" लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। आग, पानी, चोरी आदि से नुकसान होने पर 5 लाख से 25 लाख तक का बीमा कवर दिया जायेगा।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments