Q1 हरियाणा के लोक निर्माण मंत्रालय के कितने सर्कल्स में "निर्माण सदन" बनाये जा रहे हैं?
-11 सर्कल में।
3 में बन चूके हैं बाकी में काम जारी है।
हरियाणा सरकार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कम्युनिटी सेंटर और स्कूलों को नए रंग से रेंगेगी ताकि उनको अच्छे से पहचाना जा सके।
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह हैं।
Q2 हरियाणा में हाल में ही किन दो रेल लाइनों को बनाया जाएगा?
-करनाल-यमुनानगर
इसकी लंबाई 61 किलोमीटर होगी।
इस पर 1173 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
जींद-हांसी
इसकी लंबाई 50 किलोमीटर होगी।
इस पर 923 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
ये "हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड" द्वारा बनाया जाएगा।
Q3 "27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस" का आयोजन कहाँ हुआ?
-घरौंडा (करनाल)
थीम "स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार" थी।
Q4 किस महीने को राष्ट्रीय पोषाहार माह के रूप में मनाया जाता है?
-सितंबर।
Q5 हाल में ही राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वे में हरियाणा को ड्रग्स के प्रयोग के मामले में 7वें नंबर पर रखा गया है।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।
-सितंबर।
Q5 हाल में ही राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वे में हरियाणा को ड्रग्स के प्रयोग के मामले में 7वें नंबर पर रखा गया है।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments