Q1 ताजा आंकड़ो के अनुसार हरियाणा की कितनी ग्राम पंचायतों में वाईफाई जोन हैं?
-176 ग्राम पंचायत।
सभी 6078 ग्राम पंचायतों में एक वाईफाई जोन बनाने का लक्ष्य था जो 2019 तक पूरा हो जाना था। लेकिन अभी तक केवल 176 ग्राम पंचायतों को ही ये सुविधा दी गयी है।
ये कदम Haryana Information Technology (IT) and Electronic System Design and Manufacturing (ESDM) Policy के तहत उठाया गया था।
Q2 हरियाणा लिकयुक्त सचिव के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है?
-रंजीत कौर, HCS
Q3 नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ?
-रोहतक।
राजीव गांधी स्टेडियम में स्थित नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में।
Q4 नेशनल बॉक्सिंग अकादमी के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) कौन हैं?
-सतीश कुमार सरहदी।
उपाध्यक्ष -N K नर्वाण।
Q5 स्वास्थ्य मिशन की ओर से किस मिशन की शुरुआत हाल में ही की गई है?
-राज्य स्तरीय ओरल हेल्थ अभियान।
Q6 राज्य स्तरीय ओरल हेल्थ अभियान की शुरुआत कब हुई?
-9 सितंबर 2019 से।
मुहँ से संबंधी बीमारियों के प्रति चेतना फैलाई जाएगी।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments