Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -6 September 2019

Haryana current affairs in hindi for hssc

Q1 15 वर्ष की उम्र में महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली हरयाणवी का नाम है?
-शेफाली वर्मा।
T20 के लिए चयन हुआ है।
रोहतक से हैं।

Q2 हरियाणा की कला और संस्कृति के विस्तार के लिए पंडित लख्मीचंद पुरस्कार किसे दिया गया है?
-महाबीर गुड्डू।

Q3 हरियाणा के कितने पुलिसवालों को "Medal for Excellence in Police Training" मिला है?
-6

Q4 महिला क्रिकेट टीम में चयनित शेफाली वर्मा का जन्म कब हुआ?
-28 जनवरी 2004

Q5 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह" में राज्यपाल ने कितने शिक्षकों को सम्मानित किया?
-39

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

Post a Comment

0 Comments