Q1 मनोहर ज्योति योजना क्या है?
-इस योजना के तहत गांव के 1 किलोमीटर के क्षेत्र से बाहर पड़ने वाले घरों को होम सोलर सिस्टम एवं 300 से 500 वाट के सोलर इनवर्टर दिए जायेंगे।
Q2 किस राज्य ने 4 एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट बनाने को मंजूरी दे दी है?
-हरियाणा।
ये यूनिट "एग्री बिज़नेस एंड फ़ूड प्रोसेसिंग पालिसी" के तहत बनाए जाएंगे।
Q3 हरियाणा में 4 एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट किन जिलों में बनाये जाएंगे?
-हिसार, पानीपत, सोनीपत, करनाल।
Q4 हरियाणा के नेता विपक्ष कौन बने हैं?
-भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
Q5 15वीं हरियाणा राज्य जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ?
-करनाल।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments