Daily Haryana Current Affairs | 15 September 2019

Daily Haryana current affairs in hindi

Q1 हरियाणा बॉक्सिंग अकैडमी के सीओओ (Chief Operating Officer) हाल में ही कौन बने हैं?
-सतीश कुमार सरहदी

Q2 मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा के किस हवाई अड्डे से एयर शटल सर्विस एवं फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाईजेशन की शुरुआत की?
-हिसार हवाई अड्डा
यहीं से 3 सितंबर 2019 को हिसार-चंडीगढ़ हवाई सेवा का आरंभ हुआ।

Q3 विक्टोरिया क्रॉस विजेता रिसलदार बदलू सिंह की प्रतिमा का अनावरण हाल में ही किस गांव में किया गया?
-ढोकला (झज्जर)
ये प्रथम विश्व युद्ध मे शामिल थे और प्रतिमा का अनावरण पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया।

Q4 मुख्यमंत्री ने हाल में ही सहकारी बैंकों के द्वारा किसानों को दिए गए लोन में से 4750 करोड़ माफ किये हैं।

Q5 वर्ष 2021-2022 तक हरियाणा ने कितने प्रतिशत बिजली को नवीकरणीय एव जल ऊर्जा से पैदा करने का लक्ष्य रखा है?
-40 प्रतिशत।

Post a Comment

0 Comments