Q1 हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर कौन बनेंगे?
-कपिल देव
इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना राई (सोनीपत) में हुई है।
इसमें स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर इंजिनीरिंग, खेल मनोविज्ञान, खेल पोषाहार, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म आदि के अंतर्गत शिक्षा दी जाएगी।
Q2 भारत में कितनी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राज्य सरकारों द्वारा स्थापित हैं?
-3 हो गई हैं।
स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
तमिलनाडु फिजिकल एडुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, चेन्नई
हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई
Q3 3rd वीमेन जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पदक किस राज्य ने हासिल किए?
-हरियाणा।
हरियाणा को इस चैंपियनशिप में 12 पदक मिले जिनमें गोल्ड-7; सिल्वर-1; कांस्य-4 पदक शामिल हैं।
दूसरे नम्बर पर मणिपुर (8 पदक)
तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र (6 पदक)
Q4 हरियाणा स्पोर्ट्स स्कूल, राई को अपग्रेड कर हाल में ही किस यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई है?
-स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments