Sushma Swaraj - Everything Important from Exam Point of View in Hindi HSSC

daily haryana current affairs in hindi for HSSC

सुषमा स्वराज जो भारत की विदेश मंत्री रही है और हरियाणा की यंगेस्ट मंत्री भी रही है, उनका हाल में ही निधन हो गया है। इस आर्टिकल में हमने सुषमा स्वराज जी के बारे में सभी महत्वपूर्ण पक्षों को कवर किया है। वैसे तो सुषमा स्वराज के जीवन के बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है लेकिन फिर भी हमने महत्वपूर्ण बातों को आप के सामने रखा है। नींद है कि आपको कुछ जानने को मिलेगा।


सुषमा स्वराज जी का आरंभिक जीवन 

  • जन्म 14 फरवरी 1952 
  • अंबाला कैंट 
  • माता का नाम -लक्ष्मी देवी
  • पिता का नाम -हरदेव शर्मा
  • निधन -6 अगस्त 2019 

सुषमा स्वराज जी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जो याद रखनी चाहिए:

  • प्रारंभिक शिक्षा अंबाला कैंट के ही कॉलेज से प्राप्त की 
  • एलएलबी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की
  • 20 वर्ष की उम्र में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की
  • सात बार सांसद रही
  • तीन बार हरियाणा में विधायक रही
  • 1998 में दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी
  • 1977 ने 25 वर्ष की उम्र में हरियाणा की यंगेस्ट कैबिनेट मंत्री
  • भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री

स्वराज जी के नाम कुछ अवार्ड:

sushma swaraj gk and current affairs in hindi

 

  • स्पेन ने Grand Cross of Order of Civil Merit प्रदान किया
  • भारत की संसद ने इन्हें आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटेरियन से सम्मानित किया
इनके पति स्वराज कौशल 37 की उम्र में मिजोरम के यंगेस्ट राज्यपाल बने 

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Follow us on Instagram : @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments