Haryana Daily Current Affairs in Hindi
Q1 हरियाणा की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री जिनका हाल में ही निधन हो गया है, उनका नाम है?
-सुषमा स्वराज।
Q2 हरियाणा ने हाल ही में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल, 2019 पास किया है, इसकी स्थापना होगी?
-राई, सोनीपत।
Q3 हरियाणा के किस जिले में दो मल्टी मॉडल परिवहन केंद्र बनाए जाने की योजना है?
-गुरुग्राम।
Q4 हरियाणा के किस जिले में ताजा आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक मर्डर और दुराचार के मामले हैं?
-गुरुग्राम
Q5 हरियाणा के किस पहलवान ने अंडर 17 वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में अमेरिका के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता?
-कोमल (समालखा से हैं)
अगर कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।
Follow us on Instagram: @theharyanaofficial

0 Comments