Haryana Daily Current Affairs in Hindi -7 August 2019

Haryana Daily Current Affairs in Hindi

Daily haryana current affairs in hindi for HSSC


Q1 हरियाणा की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री जिनका हाल में ही निधन हो गया है, उनका नाम है?
-सुषमा स्वराज।

Q2 हरियाणा ने हाल ही में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल, 2019 पास किया है, इसकी स्थापना होगी?
-राई, सोनीपत।

Q3 हरियाणा के किस जिले में दो मल्टी मॉडल परिवहन केंद्र बनाए जाने की योजना है?
-गुरुग्राम।

Q4 हरियाणा के किस जिले में ताजा आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक मर्डर और दुराचार के मामले हैं?
-गुरुग्राम

Q5 हरियाणा के किस पहलवान ने अंडर 17 वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में अमेरिका के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता?
-कोमल (समालखा से हैं)

अगर कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।
Follow us on Instagram: @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments