Daily Haryana Current Affairs in Hindi-5 August 2019

डेली हरियाणा करंट अफेयर्स

केवल महत्वपूर्ण प्रश्न, बकवास नहीं
Daily haryana current affairs in hindi

Q1 हाल में ही हरियाणा इलेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में किस की नियुक्ति की गई है?
-अनुराग अग्रवाल।

Q2 हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी ने JAI-HIND कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब और उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर डिजिटल बनने का निर्णय किया है?
-हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार।

Q3 हरियाणा के किस जिले में सिख म्यूजियम बनेगा?
-कुरुक्षेत्र।

Q4 हरियाणा के किस स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा?
-लोहगढ़।
बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट द्वारा।

Q5 NHM हरियाणा ने आउटलुक पोषण अवार्ड 2019 जीता है, NHM का अर्थ है?
-नेशनल हेल्थ मिशन।

अगर आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Follow Us for Daily Updates:
Fb.com/theharyanaofficial
Instagram: @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments