Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -9 August 2019

हरियाणा डेली करंट अफेयर्स 9 अगस्त 2019


Daily haryana current affairs in hindi for HSSC


Q1 CII नॉर्थ रीजन कॉन्फ्रेंस ओन फ़ूड प्रोसेसिंग एंड डेरी का आयोजन हाल में ही कहाँ हुआ जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री ने शिरकत की?
-नई दिल्ली।
कृषि मंत्री ने हरियाणा को NCR में डेरी हब बनने की क्षमता पर जोर दिया।

Q2 छात्र कानूनी साक्षरता मिशन 2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
-सोनीपत (10 अगस्त 2019)
सुप्रीम कोर्ट जज, हरियाणा के मुख्यमंत्री और हाई कोर्ट के जज भाग लेंगे।
HSLSA+ Hey Edu Deptt ने आयोजित किया है।
HSLSA यानी हरियाणा स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी।

Q3 सरकार द्वारा दिये ताजा आंकड़ो के अनुसार हरियाणा में नवजात लिंगानुपात कितना हो गया है?
-918.

Q4 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कब मनाया गया?
-8 अगस्त।

Q5 1-5 वर्ष तक के बच्चो को कृमि से मुक्ति के लिए कौन सी दवा खिलाई जाती है?
-एल्बेंडाजोल।

Also Read:

Haryana Daily Current Affairs Series in Hindi

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।
Follow us on Instagram: @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments