Q1 कौन सा राज्य जल्द ही हर जिले में पेंशन अदालत लगाएगा?
-हरियाणा।
ये अदालतें पेंशन सम्बंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित की जाएंगी।
Q2 हरियाणा सरकार NULM के तहत अब 6 और लोकल बॉडी को शामिल करेगी, NULM संबंधित है?
-शहरी गरीबों के कल्याण से।
NULM= National Urban Livelihood Mission
पहले 80 लोकल बॉडी इसमें शामिल थी अब 86 कर दी गई हैं।
Q3 वर्ल्ड पुलिस गेम्स का आयोजन कहाँ पर हुआ?
-चेंगडु, चीन।
Q4 वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुश्ती की 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता?
-निर्मला
ये हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं।
पहले अमेरिका में हुए खेलों में भी स्वर्ण जीत चुकी हैं।
Q5 हरियाणा सरकार ने BPL राशन कार्ड के लिए अधिकतम आय स्तर को बढ़ा कर कितना कर दिया है?
-15000₹
पहले यह स्तर 10000₹ था।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments