Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -17 August 2019



Q1 किन दो राज्यों में अब किसानों को अपनी उपज का पैसा सीधे उनके खातों में दिया जाएगा?
-हरियाणा और पंजाब।
बाकी ज्यादातर राज्य डायरेक्ट पेमेंट सिस्टम पहले ही अपना चुके हैं।

Q2 हरियाणा के सभी 22 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे, इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री ने किया, उनका नाम है?
-अनिल विज।

Q3 हरियाणा के कौन से जिले में पहला वर्चुअल कोर्ट खुलने जा रहा है?
-फरीदाबाद।
इसमें चालान से जुड़े मुकदमे सुलझाए जाएंगे।

Q4 हरियाणा के मुख्यमंत्री में स्वतंत्रता सेनानी श्री मदन लाल ढिंगरा की मूर्ति का प्रत्यारोपण कहाँ किया?
-जींद।

Q5 हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासरूम होंगे जिसके लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गयी हैं। हरियाणा अब इसे अपनाने वाला देश का 7 वां राज्य है।


अगर कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

Follow us on Instagram: @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments