हरियाणा के डेली करंट अफेयर्स 13 अगस्त 2019 HSSC और अन्य हरियाणा के एग्जाम के लिए
Q1 हरियाणा के किन दो पहलवानों ने हाल में ही भाजपा जॉइन कर ली है, जो मशहूर फिल्म दंगल में प्रदर्शित हैं?
-बबीता फोगाट और महावीर फोगाट।
Q2 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
-रूस।
Q3 हरियाणा और रूस के बीच किन बातों पर MoU हस्ताक्षर हुए हैं?
-टिम्बर, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में व्यापार और विनिवेश के MoU साइन हुए।
Q4 किस स्कीम में अच्छे प्रदर्शन के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हरियाणा की 628 पंचायतों को सम्मानित करेंगे?
-7 स्टार रेनबो स्कीम।
Q5 हरियाणा ने विज़न जीरो के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कितने प्रतिशत कमी लाने का निर्णय किया है?
-50%.
अगर कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट कर के बताएं।
Follow Us On Instagram: @theharyanaofficial

0 Comments