Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -10 August 2019

डेली हरियाणा करंट अफेयर्स हिंदी में 10 अगस्त 2019

Daily haryana current affairs in hindi for hssc


Q1 मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का शुभारंभ कब किया जाएगा?
-21 अगस्त
मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने जानकारी दी है।

Q2 किस योजना के तहत हरियाणा सरकार हरियाणा के प्रत्येक परिवार को ₹6000 सालाना देगी?
-मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

Q3 हरियाणा सरकार ने स्कूल की कक्षाओं को राशनालाइस करने का निर्णय किया गया है इसके तहत अब एक कक्षा में कितने छात्र होंगे?
-35.

Q4  हरियाणा कला परिषद और हरियाणा मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर ने मिलकर किस स्थान पर हरियाणवी लोक गीतों पर 10 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया?
-अम्बाला गुरुकुल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होगी।

Q5 हरियाणा विद्युत विनियामक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?
-पूर्व IPS दीपेंद्र सिंह धेशी
ये हाल में ही हरियाणा के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए थे। इनकी जगह केशनी आनंद अरोडा ने ली थी।

Read Also:
Daily Haryana Current Affairs Series In Hindi

Haryana National Highways with PDF in Hindi
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Follow Us on Instagram: @theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments