Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -21 August 2019

डेली हरियाणा करंट अफेयर 21 अगस्त 2019
Daily haryana current affairs in hindi for bssc and other haryana exams


Q1 किस राज्य ने हाल में ही मानव संसाधन विकास डिपार्टमेंट खोलने का निर्णय किया है?
-हरियाणा।

Q2 हरियाणा के राज्यपाल देवव्रत आर्य ने 22 संस्कृत अध्यापकों को सम्मानित किया।

Q3 किस राज्य ने हाल में ही 12 वीं पास लोगो को बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया है?
-हरियाणा

Q4 किस राज्य ने हाल में ही GIS Geo Information Survey का उपयोग कर प्रॉपर्टी को QR से चिन्हित करने का निर्णय किया है?
-हरियाणा।

QR = Quick Response
इस तरीके से हर एक प्रॉपर्टी को सैटेलाइट और ड्रोन के उपयोग से चिन्हित किया जाएगा। यह प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी रोकने के लिए किया जा रहा है।
हर एक प्रॉपर्टी को हरियाणा में 18 नंबर का एक QR कोड दिया जाएगा।

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेट करें।

Post a Comment

0 Comments