Q1 NTPC यानी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन द्वारा "मेधा प्रतियोगिता" का आयोजन कहाँ किया गया?
-दादरी।
Q2 भारत सरकार की योजना FAME (Faster Adoption and Manufacturing of (hybrid) and Electric Vehicles) के तहत हरियाणा का एकमात्र शहर कौन सा है जिसमें बिजली से चलने वाली बसें चलाई जाएंगी?
-गुरुग्राम।
Q3 FAME के तहत गुरुग्राम में कितनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी?
-50 बस।
Q4 अमेरिका ओपन (US open) का आयोजन कहाँ पर हुआ है?
-Flushing Meadows, New York.
Q5 हरियाणा के टेनिस खिलाड़ी ने हाल में ही हुए US Open में टेनिस के लीजेंड रोजर फेडरर को एक सेट हरा दिया, उनका नाम
है?
-सुमित नागल।
इन्होंने पहले सेट को 6-4 से जीत लिया।
लेकिन बाद के 3 सेटों में 1-6 2-6 4-6 से हार मिली।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments