Daily Haryana Current Affairs in Hindi for HSSC -27 August 2019

Daily haryana current affairs in hindi for hssc

Q1 हरियाणा परिवार समृद्धि योजना को लांच कब से किया जाएगा?
-30 अगस्त 2019

Q2 हरियाणा के किस जिले में फार्मा पार्क का निर्माण किया जाएगा?
-करनाल।
यह पाक 100 एकड़ में बनेगा जिसके लिए सरकार ने 50 करोड का बजट आवंटित किया है।

Q3 जूनियर नेशनल पैनकेक सिलात में हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी 3 स्वर्ण और 1-1 रजत व कांस्य पदक जीता, इसका आयोजन हुआ था?
-अमृतसर

Q4 हरियाणा के किस जिले के लिए हाल में ही विद्यावाहिनी बस सर्विस का आरंभ किया गया है?
-कैथल
महिला विद्यार्थियों के लिए है ये बस सुविधा। हाल में ही कैथल में लांच हुई है।

Q5 हरियाणा में किस स्कीम को अच्छे से लागू करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा?
-लघु व्यापारी मान धन योजना।

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

Post a Comment

0 Comments