Q1 हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा विवाद और जल्द ही सुलझाया जाएगा, हरियाणा के कितने जिलों की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है?
-6 जिले
यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, होडल, पलवल।
Q2 "प्राइड ऑफ हरियाणा अवार्ड्स 2019" एक निजी तौर पर दिया जाने वाला अवार्ड समारोह है, इसका सम्बंध है?
-उधोगपतियों को सम्मानित किया जाता है।
Q3 हरियाणा स्कूल स्टेट वॉलीबाल प्रतियोगिता में किस जिले की अंडर-17 टीम ने खिताब जीता?
-करनाल।
Q4 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (2019) की शुरुआत हो गयी है।
पहले चरण में टीमें गाँवो का दौरा करेंगी।
दूसरे चरण में आम जनता भी वेबसाइट, मोबाइल एप आदि के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकेगी।
Q5 भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह "स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2019" में हरियाणा पुलिस को उनके किन उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया?
- पहला अवार्ड- Digital Investigation, Training and Analysis Centre (DITAC)
- दूसरा अवार्ड- आपकी संगिनी
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो नीचे कमेंट करें।

0 Comments