दीपक पूनिया ने कुश्ती की वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती
नाम -दीपक पुनिआ
जन्म -छारा गाँव झज्जर
पिता दूधिये का काम करते थे
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती
- कहाँ -एस्टोनियन सिटी, तल्लीन
- किसको हराया -एलिक शब्जुखोव रूस
- कैसे -मैच में दीपक पीछे चल रहे थे और घंटी बजने ही वाली थी की दीपक ने अच्छा पॉइंट लेकर 2-2 से एलिक की बराबरी कर ली. कुछ समय बाद ही मुकाबला टाई पर खत्म हो गया. नियम के मुताबिक अगर मैच टाइ हो जाए तो आखिर में पॉइंट लेने वाले को विजेता घोषित किया जाता है. इसलिए दीपक को रेसलिंग वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप का विजेता घोषित कर दिया गया.
- पिछले साल दीपक पूनिया इसी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता थे उन्होंने इस बार अपनी पिछली हार का बदला लिया
इससे पहले दीपक पूनिया यह पदक जीत चुके हैं
- कांस्य पदक 2019 एशियाई चैंपियनशिप
- कांस्य पदक सस्सारी रैंकिंग सीरीज
- रजत पदक यासर दोगू रैंकिंग सीरीज
दीपक रेसलिंग वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले चौथे भारतीय है अब तक ये खिलाडी पदक जीत चुके हैं
- 1992 -50 किलो भार वर्ग में पप्पू यादव
- 2001 -69 किलो भार वर्ग में रमेश गुलिआ
- 2001 -130 किलो भार वर्ग में पलविंदर सिंह चीमा

0 Comments