Daily Haryana Current Affairs -3 August 2019

हरियाणा डेली करंट अफेयर्स 3 अगस्त 2019

daily haryana current affairs in hindi

Q1 विज़न जीरो को अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
-हरियाणा।

Q2 विज़न जीरो किस से संबंधित है?
-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने से।

Q3 हरियाणा ने किस राज्य के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए 5 करोड़ का अनुदान दिया है?
-असम

Q4 हरियाणा की किस मंडी को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा जिसका जिक्र हाल में ही कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किया?
-गन्नौर (सोनीपत)

Q5 एकीकृत निर्देश और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centre) की स्थापना हरियाणा के किस जिले में होगी?
-फरीदाबाद।


अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

 अगर आपने अभी तक हमारा फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है तो इस पर क्लिक करके लाइक करें.

Post a Comment

0 Comments