आज के करंट अफेयर्स हिंदी में सभी सरकारी पेपर्स के लिए
20 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स आ चुके हैं. आप इन करंट अफेयर्स को हर रोज हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. अगर आपने अभी तक कल के करंट अफेयर्स नहीं पढ़ी है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर भी करके पढ़ सकते हैं.
19 July 2019 Hindi Current Affairs
18 July 2019 Hindi Current Affairs
![]() |
| 20 July 2019 |
Q1 इंटरनेशनल पुलिस कॉन्फ्रेंस कहां पर आयोजित हुई?
-प्रगति मैदान दिल्ली
इसमें 25 देशों ने हिस्सा लिया। इसकी थीम थी शांति और सुरक्षा को प्रबल बनाने में आने वाली चुनौतियां।
Q2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए पर्सनल सेक्रेट्री के रूप में किसने पद ग्रहण किया है?
-विवेक कुमार।
आपको बता दें कि विवेक कुमार 2004 के आई एफ एस बैच के अफसर हैं
Q3 21 वें कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप कहां आयोजित हुई? -कटक भारत।
Q4 21 में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में किस देश के पुरुष और महिला टीम दोनों ने स्वर्ण पदक जीता है?
-भारत।
Q5 आईसीसी ने किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह दी है?
-सचिन तेंदुलकर।
Q6 आईसीसी ने क्रिकेट के किस फॉर्मेट के लिए 2019 से 21 तक वर्ल्ड कप रखा है?
-टेस्ट क्रिकेट के लिए।
इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नाम दिया गया है. इसका फाइनल इंग्लैंड में 2021 में होगा।
Q7 किस भारतीय खिलाड़ी ने शतरंज में ग्रैंड मास्टर का खिताब जीता है? -पृथु गुप्ता।
दिल्ली के रहने वाले हैं.
यह भारत का 64 वा ग्रैंड मास्टर हैं। भारत का पहला ग्रैंड मास्टर ख़िताब विश्वनाथन आनंद ने जीताथा।
Q8 इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन जूनियर वर्ल्ड कप में राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक किस भारतीय ने अपने नाम किया है?
-ऐश्वर्य प्रताप सिंह।
Q9 इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल चैंपियनशिप किस देश ने जीती है?
-उत्तर कोरिया ने।
Q10 महाराजा रणजीत सिंह पर लिखी गई किताब कैमल मर्चेंट ऑफ फिलाडेल्फिया के लेखक कौन है?
-सरब प्रीत सिंह।
अगर आपको यह करंट अफेयर्स पसंद आए हैं तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. और अगर आपने अभी तक हमारा फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर हमारा फेसबुक पेज लाइक कर सकते हैं. fb.com/theharyanaofficial
हम ऐसे ही हर रोज दा हरियाणा पर आपके लिए डेली करंट अफेयर्स लेकर आते रहेंगे.
Sharing Is Caring

0 Comments