HPSC New Chairman Retd. IPS Ranjit Kumar Panchnanda

हरियाणा लोक सेवा आयोग यह नए चेयरमैन होंगे रंजीत कुमार पंचनंदा


हरियाणा सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस रंजीत कुमार पंचनंदा को हरियाणा लोक सेवा आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। रंजीत कुमार, मनबीर सिंह भडाणा की जगह लेंगे 

Retd. IPS R K Panchnanda haryana current affairs
Source: ndrf.gov.in

कुछ मुख्य बातें

  •     1983 बैच के आईपीएस अफसर 
  •     पश्चिम बंगाल कैडर 

HPSC के पहले IPS अफसर 

हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद पर तैनात होने वाले पहले आई पी एस अफसर है इससे पहले एचपीएससी के सभी चेयरमैन आईएएस अफसर होते थे 

मेडल 

1999 - Indian Police Medal For Meritorious Services.

2007 - President's Police Medal for Distinguished Services.

किताब

2001 - Terrorism and Response to Terrorism Threat

करियर 

रंजीत कुमार इससे पहले सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, विशेष सुरक्षा दल और सीबीआई में काम कर चुके हैं

ये हरियाणा लोक सेवा आयोग में नियुक्त होने से पहले असम के मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार थे। 

हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के आ जाने से भर्ती परीक्षाओं में अनुशासन और पारदर्शिता की उम्मीद है

अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं 
आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते हैं
fb.com/theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments