Haryana Daily Current Affairs 24 July 2019

हरियाणा के 24 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स 

daily haryana current affairs in hindi

 

ये भी पढ़िए
 



Q1 हरियाणा के कितने गाँवों को स्टार विलेज का दर्जा मिला है ?
-1120 गाँवों को। 

Q2 ये स्टार रेटिंग किस योजना के तहत दी गई है ?
-7 स्टार रेनबो योजना। 

Q3 ISRO हरियाणा की किस NIT में रिसर्च सेंटर खोलेगा ?
-NIT कुरुक्षेत्र। 

Q4 अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की विकास दर का अनुमान कितने प्रतिशत घटा दिया है ?
-0.3 प्रतिशत। 

Q5 हरियाणा सर्कार सभी हरियाणा वासियों के लिए एक पहचान पत्र बना रही है उसका नाम है ?
-परिवार पहचान पत्र (FAMILY CARD) .

Q6 नए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी हो हाई है ?
-1087 ग्राम। 

आप ये भी पढ़ सकते हैं 
हरियाणा के सभी करंट अफेयर्स 

अगर आपका कोई सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं 
हमारा फेसबुक पेज लिखे कर सकते हैं fb.com/theharyanaofficial

आप इन्हे शेयर भी कर सकते हैं  

Post a Comment

0 Comments