ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
Q1-पिछली राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब आयी थी -1986
Q2-आखिरी बार शिक्षा निति में कब बदलाव हुआ था -1992
Q3-शिक्षा निति में सुधारो के लिए कमेटी का गठन कब हुआ -2017
Q4-नया ड्राफ्ट किस पर फोकस करता है बेहतर प्राथमिक मध्यम और उच्च शिक्षा पर.
Q5-ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा निति कमेटी के अध्यक्ष कौन थे -डॉ के कस्तूरीरंगन
Q6-ये ड्राफ्ट किस मिशन की बात करता है -मिशन नालंदा और मिशन तक्षशिला
Q7-ये ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा आयोग के गठन का सुझाव देता है।

0 Comments