Daily India Current Affairs In Hindi 22 July 2019

22 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स

today current affairs in hindi

 


Q1 भारत के पहले बास्केटबॉल प्लेयर जिन्हें सिविल अवॉर्ड पद्मश्री मिला है का नाम है:
-प्रशांति सिंह।
ये 5 सिंह सिस्टर्स में से एक हैं जो बास्केटबॉल में प्रसिद्घ हैं।

Q2 किस राज्य ने 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चो को Rota virus से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का निर्णय किया है?
-महाराष्ट्र
ये वैक्सीन 6, 10 और 14 वे हफ्ते में लगेंगे।
Rotavirus 5 वर्ष तक कि उम्र के बच्चों में आम तौर पर डायरिया का कारण बनता है।

Q3 संगीत कलानिधि अवार्ड के लिए संगीत अकादमी ने किसे चयनित किया है?
-S सौम्या।

Q4 Indonasian Open में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक प्राप्त किया?
-P V सिंधु।

Q5 कामनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स किसने जीता?
-सरथ कमल और साथियां ने

अगर आपको यह करंट अफेयर्स पसंद आए हैं तो आप इन्हें शेयर करें और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं.
Share If You Can

Post a Comment

0 Comments