डेली हरियाणा करंट अफेयर्स हिंदी में
Q1 6 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेल लाइन कहां पर बनने जा रही है?
-रोहतक
यह देश की पहली 6 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रेल लाइन होगी.
Q2 64 वा राष्ट्रीय रेल मेला कहां आयोजित हुआ?
-अंबाला छावनी.
Q3 "कालका शिमला हेरिटेज माउंटेन रेल" है?
-किताब.
Q4 48 कोस के अंदर कौन-कौन से जिले शामिल हैं?
-कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद, करनाल.
48 कोस एक ऐप है जिस पर 134 तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी मिलेगी.
Q5 अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कहां मनाया जाएगा?
-यूनाइटेड किंग्डम (9 अगस्त से 11 अगस्त तक).
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मॉरीशस में मनाया जा चुका है.
Q6 कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
-दुष्यंत चौटाला.
Q7 सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट प्रोग्राम के तहत हरियाणा और भारत से एकमात्र किसका चयन हुआ है?
-सीमा सिंह
Q8 चेक रिपब्लिक में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
-हिमा दास.
इनका जन्म ढिंग, नागाव, असम में हुआ था.
इन्होंने 2018 एशियन गेम्स में 400 मीटर दौड़ में भारतीय नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
यह 19 साल की है और इन्हें ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है.
Please Share If You Can

0 Comments