Daily Haryana Current Affairs 30 July

हरियाणा के 30 जुलाई के करंट अफेयर्स




ये भी पढिये:
हरियाणा नेशनल हाइवे (मैप के साथ)
सभी हरियाणा करंट अफेयर्स

Daily haryana current affairs the haryana


Q1 कौन सा राज्य वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अपना वाइल्ड लाइफ सर्वे करवाएगा?
-हरियाणा

Q2 वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कहां स्थित है?
-देहरादून।

Q3 नीति आयोग द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंडेक्स 2019 में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
-हरियाणा।
हाल में ही नीति आयोग ने हरियाणा के हेल्थ मिशन की तारीफ की है।

Q4 हरियाणा के लोकायुक्त ने हाल में ही हरियाणा के राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपी है उनका नाम है?
-नवल किशोर अग्रवाल।

Q5 लोकायुक्त द्वारा यह रिपोर्ट किस धारा के अनुसार सौंपी गई है?
-Sec 17(3) of Haryana Lokayukta Act, 2002.

अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
अगर आपने अभी तक हमारा फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है तो आप लाइक कर सकते हैं fb.com/theharyanaofficial

Post a Comment

0 Comments