हरियाणा डेली करंट अफेयर्स 26 जुलाई 2019
आज बस 6 प्रश्न ही बन सके हैं। हम ने Quantity पर नहीं Quality पर ध्यान दिया है। जो प्रश्न आपके काम के हैं, वही हम लेकर आते हैं। आज के जितने असली करंट अफेयर्स हैं, वे हमने आपके लिए प्रस्तुत किये हैं।
ये भी पढ़िए
Q1 हरियाणा में ड्रग्स और नशीली दवाओं पर नियंत्रण करने और अपराध को रोकने के लिए हरियाणा सरकार महाराष्ट्र की तर्ज पर एक विधेयक लाने जा रही है, उसका नाम है?
-HRCOCA यानी Haryana Control of Organised Crime Act.
या
हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक (हरकोका)
यह विधेयक महाराष्ट्र में लागू MCOCA से प्रेरित है।
Q2 सक्षम सम्मान समारोह कब आयोजित हुआ ?
-26 जुलाई 2019 को पंचकूला में।
Q3 हरियाणा में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक ट्रिब्यूनल बनाया है, उसका नाम है ?
-हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (HAT) .
Q4 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का गठन किस एक्ट के अंतर्गत हुआ है ?
-प्रशासनिक ट्रिब्यूनल एक्ट , 1985.
Q5 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का गठन कब हुआ ?
-24 जुलाई 2019 को।
Q6 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के जज के रूप में हरियाणा और पंजाब के किस पूर्व जज को नियुक्त किया गया है ?
-जस्टिस स्नेह प्रसार।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते हैं।
आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते हैं।
fb.com/theharyanaofficial
Q3 हरियाणा में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक ट्रिब्यूनल बनाया है, उसका नाम है ?
-हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (HAT) .
Q4 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का गठन किस एक्ट के अंतर्गत हुआ है ?
-प्रशासनिक ट्रिब्यूनल एक्ट , 1985.
Q5 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल का गठन कब हुआ ?
-24 जुलाई 2019 को।
Q6 हरियाणा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के जज के रूप में हरियाणा और पंजाब के किस पूर्व जज को नियुक्त किया गया है ?
-जस्टिस स्नेह प्रसार।
अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते हैं।
आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते हैं।
fb.com/theharyanaofficial

0 Comments