Daily India Current Affairs In Hindi-The Haryana

23 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स हिंदी में  

ये भी पढ़िए 

आज के हरियाणा करंट अफेयर्स 

भारत के सभी करंट अफेयर्स 

हरियाणा के सभी करंट अफेयर्स


23 july today current affairs

Q1 केंद्र सरकार की एक कमेटी ने क्रिप्टोकरंसी पर बैन लगाने की बात कही है उसके अध्यक्ष कौन थे? 
-सुभाष चंद्र गर्ग
अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों के सचिव

Q2 नेशनल जूलॉजी पार्क कहां स्थित है ?
-दिल्ली.
इसमें सात सफेद टाइगर हैं.

Q3 किस राज्य ने उद्यमी को की संख्या बढ़ाने के लिए "बिजनेस प्लान कंपटीशन" रखने का ऐलान किया है ?
-महाराष्ट्र .
महाराष्ट्र के हर जिले में यह प्रतियोगिता रखी जाएगी. जीतने वालों को ₹500000 तक का सरकार की ओर से आर्डर मिलेगा. 6 महीने तक कमेटी विजेताओं का मार्गदर्शन करेगी.

Q4 लोकसभा में RTI अमेंडमेंट बिल 2019 पास हो गया है यह बिल चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर CIC की सैलरी घटाकर उसे केंद्र सरकार के आदेश अनुसार करने का प्रावधान करती है। इस बिल से सीआईसी जो सरकार के दबाव से मुक्त थी, अब इस प्रावधान के कारण उसे सरकार के अधीन होना होगा जिससे आरटीआई एक्ट की ट्रांसपेरेंसी को गहरा झटका लगा है. यह आरटीआई के स्वतंत्रता के लिए खतरा है।

Q5 वेस्टइंडीज और इंडिया ए सीरीज को किसने जीता ?
-भारत 4-1 से जीता

Q6 अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA प्रमुख का हाल में ही निधन हो गया है उनका क्या नाम था और वह किस देश के रहने वाले थे ?
-यूकिया अमानो जापान के रहने वाले थे.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय विएना में है।इसकी स्थापना सन 1957 हुई। इस में इसके 171 सदस्य हैं।

Q7 सेना के उप प्रमुख के पद के लिए किस का चयन किया गया है?
-लेफ्टिनेंट जनरल मनोज नरवाने.

Q8 हाल में ही रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है, वे थे ?
-राजनीतिज्ञ और लोकसभा सदस्य।

Q9 मेडिसिन फ्रॉम स्काई नाम की स्कीम किस राज्य ने शुरू की है?
-तेलंगाना.

Q10 डिफेंस एक्सपो 2020 कहां आयोजित किया जाएगा?
-लखनऊ में.

 Share If You Can

Post a Comment

0 Comments