आज 18 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स: द हरियाणा
आज फिर दा हरियाणा लेकर आ चुका है. यह करंट अफेयर्स आपके विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में बहुत काम आने वाले हैं. इन्हें पढ़िए और ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.
अगर आपने अभी तक पुराने करंट अफेयर्स नहीं पड़े हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Q2 राजस्थान मैं अब बजरी की जगह घर बनाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है?
-एम सैंड।
यह ग्रेनाइट के पत्थर को पीस के बनाई जाती है.
Q3 हाल में ही किस जगह पर लोह काल के चाकू और अन्य हथियार और सामान मिला?
-केरला।
Q4 Insolvency and Bankruptcy Code (Amendment) Bill, 2019 के अनुसार अब दिवालिया होने की सारी कानूनी प्रक्रिया कितने समय में पूरी हो जानी चाहिए?
-330 दिन.
Q5 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हाल में ही कौन 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक लेकर लौटे हैं?
-दुती चंद।
यह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में आउटडोर स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक लेने वाली पहली महिला हैं।
Q6 चेक रिपब्लिक में हुए खेलों में पुरुषों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता?
-मोहम्मद अनास।
Q7 चेक रिपब्लिक में खेलों में महिलाओं में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता?
-हिमा दास.
Q8 एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल अब फिर से शुरू होने जा रहा है उसका नाम है?
-दुरुन्द कप
Q9 हाल में ही किस अंतरिक्ष मिशन ने अपने 50 वर्ष पूरे किए हैं?
-अपोलो 11.
Q10 किस देश में हाल में ही मच्छरों की वृद्धि को विकिरण और बैक्टीरिया के द्वारा रोकने का सफल प्रयास किया है?
-चीन.
Q11 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश में इबोला वायरस के फैलने पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न जारी किया है?
-रिपब्लिक ऑफ कांगो.
Q12 यह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न अब तक कितनी बार जारी हो चुका है?
-4 बार.
आप ऐसे ही करंट अफेयर्स की डेली अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज fb.com/theharyanaofficial को लाइक करें और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें.
अगर आपके कोई सुझाव है तो आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भेज सकते हो.
अगर आपको आज के यह करंट अफेयर्स पसंद आए हो तो नीचे फेसबुक और व्हाट्सएप के फोटो पर क्लिक करके आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
कृपया आप हमारी वेबसाइट को अपनी फेसबुक पोस्ट में शेयर करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को करंट अफेयर्स मुहैया करा सके.
Sharing makes you bigger than you are. The more you pour out, the more life will be able to pour in.

0 Comments