21 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स हिंदी में
ये भी पढ़ें:
20 July 2019 Current Affairs
19 July 2019 Current Affairs
सभी करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Q1 NGS क्या है जिसका हाल में ही हर्षवर्धन सिंह ने लोकार्पण किया?
-Next Generation Sequencing एक मशीन है जो हर रोज 30 जीनोम का अध्ययन कर सकती है. इसे सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी में रखा गया है. यह मशीन मानव के जीन का अध्ययन करने के लिए बनाई गई है.
Q2 NGS हाल में ही किस राज्य में स्थापित हुई है?
-हैदराबाद।
Q3 देश में कितनी और NGS फैसिलिटी है?
-3 (यह चौथी है)
Q4 मीट उद्योग में किस एंटीबायोटिक के उपयोग पर बैन लगा दिया गया है जो पशुओं के चारे में मिलाई जाती थी और जो मानव शरीर में एंटीबायोटिक की प्रतिरोधकता बढ़ाती थी?
-Colistin.
Q5 चेक रिपब्लिक में हुए वह मेंस 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीता?
-हिमा दास.
Q6 नवाब अरशद अली खान मेमोरियल कप किसने जीता?
-विक्टोरियन सरमन.
Q7 यूरोप के सबसे बड़े एक्टिव ज्वालामुखी ने हाल में ही विस्फोट हुआ है उसका नाम है?
-माउंट ईटना.
अगर आपको यह करंट अफेयर्स पसंद आया तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपने अभी तक हमारे फेसबुक पेज को लाइक नहीं किया है, तो फेसबुक पेज को लाइक करें ताकि हम हर रोज आपके लिए डेली करंट अफेयर्स लेकर आते रहें।
Facebook Page: fb.com/theharyanaofficial
Instagram: @theharyanaofficial

0 Comments