19 July 2019 Today current affairs in hindi: the haryana

आज 19 जुलाई 2019 के करंट अफेयर्स

जैसा कि आप जानते हैं कि हम आपके लिए डेली करंट अफेयर्स लेकर आ रहे हैं इन करंट अफेयर्स के माध्यम से आप अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:

18 July 2019 Current Affairs In Hindi

17 July 2019 Current Affairs In Hindi

16 July 2019 Current Affairs In Hindi

19 july 2019 hindi current affairs

 

Q1 भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कहां पर नई अचरोल बायोरिफायनरी स्थापित करने जा रहा है?
-मकर ढोकरा गांव विदर्भ महाराष्ट्र में .
भारत का पहला बायो रिफाइनरी प्लांट कहां बना है -पुणे महाराष्ट्र में. 
भारत का पहला 2G एथेनॉल प्लांट कहां बना है -बारगढ़ उड़ीसा।
National Policy on Biofuels, 2018 के अनुसार भारत का 2030 तक लक्ष्य है कि पेट्रोल में 20% एथेनॉल और डीजल में 5% बायोडीजल मिलाया जाए.

Q2 एशियन विकास बैंक ने किस राज्य को ढाई सौ मिलियन डॉलर का लोन देने का ऐलान किया है?
-केरल
इससे पहले विश्व बैंक ने भी रिबिल्ड केरला इनीशिएटिव के तहत ढाई सौ मिलियन डॉलर केरल देने का ऐलान किया था.
एशियन डेवलपमेंट बैंक की स्थापना 1966 में हुई इसका मुख्यालय Mandaluyong फिलीपींस में है. इसके कुल 68 सदस्य हैं

Q3  The  New Delhi International Arbitration Centre bill को पास कर दिया गया है.

Q4 भारत ने किस देश की रेलवे लाइन को अपग्रेड करने के लिए समझौता किया है?
-श्री लंका

Q5 रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स किसकी सेना का हिस्सा है जिन्होंने हाल में ही अमेरिका का ड्रोन मार गिराया था? -ईरान

Q6 आईसीसी ने किस क्रिकेट टीम को नियमों की अवहेलना करने पर सस्पेंड कर दिया है?
-जिंबाब्वे .
आपको बता दें कि आईसीसी ने जिंबाब्वे को जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड में सरकार के अधिक दखल के कारण बर्खास्त किया है.

Q7 इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के जूनियर वर्ल्ड कप में 10 मीटर शूटिंग स्वर्ण पदक किसने जीता है? -सरबजोत सिंह
धिन गाँव अम्बाला के रहने वाले हैं।

Q8 इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स ने किस भारतीय खिलाड़ी को आईएएएफ वेटरन देने के लिए चयनित किया है?
-पीटी उषा
इनका जन्म 1964 में केरला में हुआ. इन्हे भारतीय ट्रैक फील्ड गेम्स की रानी भी कहा जाता है.



अगर आपको यह करंट अफेयर्स पसंद आए हैं तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
 शेयर करने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप और फेसबुक के फोटो पर टच करें. 
आप इन्हें व्हाट्सएप ग्रुप्स और फेसबुक ग्रुप्स में भी शेयर कर सकते हैं. 

Sharing makes you bigger than you are. The more you pour out, the more life will be able to pour in.

Post a Comment

0 Comments