17 July 2019 Current Affairs for HSSC, SSC and other exams

17 July 2019 Current Affairs for HSSC, SSC and other exams

17 जुलाई  2019 के करंट अफेयर्स आ चुके है.

यह करंट अफेयर्स  आपके बहुत काम आने वाले हैं  क्योंकि  ज्यादातर  सरकारी एग्जाम्स में  करंट अफेयर्स का वेटेज 4  से  5  प्रतिशत  होता  है  और आप जानते हैं कि  इतना  आपके सिलेक्शन होने या ना होने के बीच का फर्क बन सकता है.  आप इन  करंट  अफेयर्स को अच्छे से पढ़िए  और हर रोज के लिए एक रजिस्टर लगा लीजिए क्योंकि अगर आप हर रोज करंट अफेयर्स पढ़ने की आदत डाल लेंगे तो आपको यह पता भी नहीं चलेगा  और आपका  करंट अफेयर्स भी कवर हो जाएगा। यूं तो करंट अफेयर्स के लिए  बहुत सी  मैगजीन  हर महीने छपती हैं लेकिन करंट अफेयर्स का मतलब यह है कि जो करंट में हो रहा है उसके  बारे में  स्वयं को अपडेट रखना। तो आप तैयारी करते रहिए और पढ़ते  रहिए

अगर आपने अभी तक पिछले करंट अफेयर्स नहीं पढ़े हैं तो निचे डेट पर क्लिक कर के पढ़ लीजिये 
17 July 2019 Current Affairs


Q1 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिना 2019 क्या प्रावधान करता है?
-एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और कर्नाटक में एक कबीलाई विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान है.

Q2 विश्व बैंक ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए किस भारतीय राज्य को 250 मिलियन डॉलर देने की मंजूरी दी है? 
-केरल.

Q3 सेर्बिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के 37वे गोल्डन ग्लोब में रजत पदक किस किस ने जीते?
-सिलोय सोय, बिलटोसन सिंह, अजय कुमार, विजय दीप बॉक्सिंग में

Q5 लेफ्टिनेंट जनरल JFR Jacob का निधन हो गया है, उन्हें किस भूमिका के लिए जाना जाता है? 
-1971 के युद्ध मैं भूमिका के लिए।

Q4 गोवा के नए उप मुख्यमंत्री कौन बने?
-चंद्रकांत कावलकर

Q6 spektr RG क्या है?
-स्पेस टेलीस्कोप
R मतलब रूस और G मतलब जर्मनी
ये रूस और जर्मनी ने मिलकर तैयार किया है.
लॉन्च 13 जुलाई 2019 को किया गया.
इस से पहले रूस 2011 में spektr R लॉन्च कर चूका है।
यह एक्सरे का यूज करती है।

Q7 JFR Jacob ने कौन सी किताब लिखी?
-Surrender at Dacca: Birth of a nation और An odyssey in war and peace.

Q8 ग्लोब हंटर ने सबसे अच्छा व्यापारिक हवाई अड्डा माना है?
-नरीता एयरपोर्ट जापान

Q9 सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक न्यायालय में एक नए भारतीय जज को नियुक्त किया है, कौन हैं ?
-जस्टिस सीकरी
यह रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज है
सिंगापुर की राजधानी सिंगापुर सीटी
सिंगापूर की मुद्रा सिंगापुर डॉलर

Q10 UNSCO ने 2019 में कितने नए विश्व धरोहर स्थलों को दर्जा प्रदान किया है?
-29

Q11 भारत से UNESCO 2019 में किसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया?
-जयपुर

अगर आपको यह करंट अफेयर्स पसंद आए हैं तो जरूर नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करके इनको ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और अपने दोस्तों-मित्रों, रिश्तेदारों में भी शेयर करें। हम ऐसे ही हर रोज के करंट अफेयर्स आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
 धन्यवाद
शेयर करिए

Post a Comment

0 Comments