16 July 2019 Current Affairs for HSSC, SSC and other exams

 16 July 2019 करंट अफेयर्स सभी पेपर्स के लिए  

लो जी दोस्तों आज फिर हाज़िर है करंट अफेयर्स। ये करंट अफेयर्स आपके एक्साम्स में बहुत काम आने वाले हैं। पढ़िए और शेयर कीजिये।

TODAY CURRENT AFFAIRS HSSC


Q1 किस राज्य ने सीवर में काम करने वाले लोगो को फ़्री सॉफ्टी किट देने का ऐलान किया है?   - दिल्ली

Q2 NGT ने किस राष्ट्रीय पार्क में सेना के ammunition waste (गोला-बारुद) डालने पर चिंता जाहिर की है? -(प्लेस राइवल) चिल्ला,मोतीचूर एरिया-राजा जी नेशनल पार्क (उत्तरतराखंड )

Q3 राजाजी नेशनल पार्क का नाम किसके नाम पर रखा गया है? - सी राजगोपालचारी   

इसमें 3 वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी है  चिल्ला,मोतीचूर ओर राजाजी जो बाद में मर्ज करके एक कर दिए गए हैं  उत्तराखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है बंगाल टाइगर।  पहला टाइगर रिजर्व- कार्बेट टाइगर रिजर्व
उत्तराखंड में कुल 340 टाइगर है जो देश में दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक पहले नंबर पर 408 टाइगर। 

Q4 किस राज्य में नया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बनेगा? - गोवा

Q5 मोटर व्हीकल अमेंडमेंट बिल और सेरोगेसी रेगुलेशन बिल 2019 आज संसद में दोबारा पेश किया गया. 

Q6 हिमाचल प्रदेश का नए राज्यपाल कौन बना है? -कलराज मिश्र 


Q7 ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन क्या है? -ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन में समुद्री 
किनारों को उनकी साफ-सफाई के हिसाब से ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन दिया जाता है.
Q8 विंबलडन टेनिस ओपन किसने जीता?  -नोवाक जोकोविच 

 
Q9 विंबलडन टेनिस ओपन का फाइनल किस किस के बीच हुआ? -नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर

 
Q10 2019 का एडिशन विंबलडन का कौन सा एडिशन था? -133 वां

 
Q11 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का खिताब किसने जीता? -सारनाथ कमल 


Q12 इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने 2020 का शूटिंग वर्ल्ड कप कहां पर करने का फैसला लिया है? -तुगलकाबाद भारत


अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये हो तो शेयर करिये और हमारे फेसबुक पेज को like करिये ताकि आपको हर दिन आने वाले करंट अफेयर्स का पता चल सके. 
Click here to go to our Facebook page

You can also share on Whatsapp


Post a Comment

0 Comments